*थाना गद्दी बाजार में अतिक्रमण पर लगाया लाल निशान*
जौनपुर जनपद के थानागद्दी बाजार में दो सप्ताह पूर्व मुख्य सड़क के मध्य से 10 मीटर दोनों तरफ जमीन खाली करने के लिए लाल निशान लगाया गया था और अब मकान को तोड़ने की नोटिस मिलते ही व्यपारियों में हड़कंप मच गया है। जहां पीडब्लूडी और राजस्व विभाग ने बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराने की तैयारी कर ली है वही कुछ दुकानदार नोटिस मिलने के बाद खुद से मकान को तोड़ना शुरू कर दिए हैं।
थानागद्दी के जाखिया पुरवा का रहने वाले बजरंग बहादुर सिंह कई सालों से थानागद्दी बाज़ार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अधिकारियों के बार बार चक्कर लगा रहा था। जिसकी शिकायत उसने एक माह पूर्व मुख्यमंत्री से भी की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम जौनपुर मनीष वर्मा के आदेश पर दो सप्ताह पूर्व केराकत तहसीलदार और पीडब्लूडी के अधिकारियों की अगुवाई में बाज़ार में सड़क के दोनों तरफ लाल निशान लगाते हुए अस्थायी निर्माण को हटाया गया था। और अब पक्के निर्माण को तोड़ने की नोटिश भी दुकानदारों को आ गई है।
सोमवार को पीडब्लूडी ने बाजार में करीब सैकड़ों दुकानदारों को नोटिस बांटकर सात दिन में मकान तोड़ने का आदेश दिया है। बाजार अतिक्रमण की चपेट में पिछले कई साल से हैं। बाजार में दुकानों का अतिक्रमण क्षेत्र नापकर लाल निशान लगा दिय गया। इसमें किसी की आधी दुकान तो किसी के पूरी दुकान अतिक्रमण में जा रही है। नोटिस मिलने के बाद कुछ दुकानदारों ने खुद से ही अपने मकान को तोड़ना शुरू कर दिया है।