जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के झांसेपुर गांव से दो महीने पहले नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज जिले के मयूराबाद में पुलिस टीम ने अपहरणकर्ता को लड़की के साथ धर दबोचा। मेडिकल मुआयना के बाद लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने कल ही आरोपी का अपहरण, बलात्कार व अन्य संगीन धाराओं में चालान कर दिया। दो महीने से पुलिस की टीम तलाश कर रही थी
क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने बताया कि खेतासराय थाना क्षेत्र के झांसेपुर गांव में करीब दो माह पहले इन्द्रसेन बिन्द नामक युवक एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। इस बाबत परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मुखबिर की सूचना पर खेतासराय थानाध्यक्ष यजुर्वेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। कल मयूराबाद (प्रयागराज) से आरोपी युवक को लड़की समेत धर दबोचा गया।
कहीं अन्य जगह भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस के अनुसार, अपहरणकर्ता कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस हिरासत में लेकर आरोपित को थाने लाई। मेडिकल के बाद लड़की को घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया। मंगलवार को आरोपी युवक का अपहरण, बलात्कार, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल सुनील यादव आदि शामिल रहे ।