जौनपुर जनपद के बीआरसी खुटहन के प्रांगण में शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षको ने प्रदर्शन कर विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को नामित आठ सूत्रीय ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य को सौंपा।
प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि सरकार बेसिक शिक्षको की समस्याओं समाधान न कर उन्हें निरीक्षण के नाम पर प्रताड़ित कर रही है। शिक्षको के साथ अपराधियों जैसा ब्यवहार कर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षको की पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, प्रमोशन ग्रेड का निर्धारण व शिक्षा मित्र और अनुदेशको का मानदेय 25 हजार किया जाय। शिक्षको का अवकाश 20 मई से 15 जून एवं 31 दिसंबर से 15 जनवरी की जगह ईएल की ब्यवस्था की जाय। शैक्षिक सत्र की शुरुआत पुनः पहली जुलाई से किया जाय।
मांग किया कि शिक्षण कार्य सुचारु रूप से चलाने के लिए तत्काल पुसतके उपलब्ध करायी जाय। इस मौके पर सुशील यादव, राम नारायण गुप्ता, जय प्रकाश सिंह, देवमणि दूबे, राजकुमार यादव, प्रमोद यादव, रामचंदर यादव, मिठाईलाल यादव, इंदूराम बिंद आदि मौजूद रहे। ब्लाक इकाई के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने सभी आगतो के प्रति आभार प्रकट किया।