जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के गोमती नदी किनारे घाट निवासी 43 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र रामजीत प्रातः शौच के लिए घर से निकले। काफी देर बाद भी पता नहीं चला तो परिजन परेशान हो उठे और काफी खोज बिन की। बाद मरी माता के किनारे उनका शव नदी में मिला जहाँ पानी स्थिर था। माना जा रहा है कि शौच के वक्त फिसलने से पानी मे डूबकर मौत हो गयी।उनका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचित कर दिया है।