जौनपुर : दो छात्र गुटों के मारपीट और असलहा लहराने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के ओलन्दगंज में गुरुवार को दिनदहाड़े भीड़ के बीच हुई दो छात्र गुटों के मारपीट और असलहा लहराने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलास कर रही है।
बताते चले कि थाना कोतवाली थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त मार्किट ओलन्दगंज में चार छात्रों के बीच मारपीट और असलहा लहराने की वारदात से दहशत का माहौल कायम हो गया था। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाठक होण्डा एजेन्सी मोहल्ला ओलन्दगंज से अभियुक्त नितेश सिंह पुत्र सन्तोष सिंह निवासी गडैला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि कल मारपीट में दो लोग सरायखाजा थाना क्षेत्र के है दो लाइन बाजार थाना इलाके के रहने वाले है ये लोग पढ़ने वाले है इन लोगो के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था ।