कालेज में पढ़ने जा रही छात्रा के साथ दुष्कर्म के दो आरोपित धराए
जौनपुर जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई स्थित कालेज में पढ़ने आ रही पड़ोसी जनपद प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि गत 18 अगस्त को कालेज आते समय सराय ममेरज क्षेत्र के चौक मोड़ से बोलेरो सवार दो युवकों ने उसे उठा लिया व नशीला पदार्थ सुंघाकर कहीं ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इंटरनेट मीडिया में घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष सरायममरेज तरुणेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के जंघई बाबा नगर निवासी राजू गुप्त व भुलेंद्र निवासी अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।