जौनपुर : चार बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई
जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के हत्या कर शव जलाने के मामले में चार आरोपितों पर मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इस संबंध जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि आरोपितों का एक गैंग है जो सुनियोजित तरीके से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। गैंग का मुखिया मनीष पाल उर्फ रितिक पाल निवासी पहड़िया लालपुर वाराणसी है। गैंग में शामिल दीपक चौहान पहड़िया वाराणसी, नितिन पाल उर्फ संतोष पाल व उसकी पत्नी सरोजा पाल निवासी देवलपुर खुटहना चौबेपुर पर इसी थाने में हत्या कर शव जलाने का मुकदमा दर्ज है। आरोपितों के खिलाफ लोग गवाही देने अथवा रिपोर्ट दर्ज कराने से डरते हैं। पुलिस ने एसडीएम के अनुमोदन के बाद चारों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।