जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका बाजार के बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी शिव आसरे साहू से रंगदारी मांगने के दो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चकमा देकर करीब चार माह से फरार चल रहे दोनों बदमाशों को पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेंद्र सिंह ने बताया कि 21 मार्च को दोनों आरोपित भीम यादव उर्फ सचिन निवासी वीरभानपुर बक्शा व टेटे उर्फ दीपक यादव निवासी प्राणपट्टी थाना बदलापुर ने शिव आसरे साहू से रंगदारी की मांग की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे।
आरोपितों के विरुद्ध दीवानी न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। तलाश के दौरान सुराग मिला कि दोनों सरोजिनी नगर (साउथ वेस्ट) नई दिल्ली में शरण लिए हुए हैं। इस पर एसआइ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम दिल्ली गई। वहां की पुलिस से संपर्क कर 21 जुलाई की शाम दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय पटियाला हाउस नई दिल्ली के न्यायिक मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों के विरुद्ध बदलापुर, बक्शा व शहर कोतवाली थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हैं। आवश्यक लिखापढ़ी कर शनिवार को दोनों का चालान कर दिया गया।