जौनपुर जनपद के खेतासराय पुलिस ने पोरईकला गांव में विवाद के दौरान तमंचा से डराने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पोरईकला गांव में बारिश के बाद जल निकासी को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया था। एक पक्ष ने तमंचा निकालकर दूसरे पक्ष को डराने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा को कब्जे में ले लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान तमंचा लहराने वाला आरोपित अखिलेश यादव पुत्र मितालु यादव पाया गया। पुलिस ने गुरुवार को दोपहर लगभग सवा तीन बजे आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है।