जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के एक गाँव में युवती को बहला फुसलाकर एक युवक के द्वारा आपत्तिजनक फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के भाई ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बहन को चार माह पूर्व इसी थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक बहला फुसलाकर अपने साथ एकांत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील फोटो और बीडीओ भी बना लिया। लोक लाजवस घटना को दबाए रखा गया। अब युवक के द्वारा उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। बात न मानने पर उसके द्वारा खींची गई अश्लील फोटो फेसबुक पर शेयर कर दी जा रही है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।