शराब पीकर स्कूल बस चला रहे चालक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर
जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना क्षेत्र बासुपुर में बुधवार को 40 छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल से घर जा रही बस का चालक शराब के नशे में था। स्कूल से करीब चार किमी दूर उसने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। लोगों ने चालक को उतारकर बस को पेट्रोल पंप पर खड़ा करा दिया। बाद में दूसरे चालक से सभी बच्चों को घर भेजा गया। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले को हिरासत में ले लिया है।
क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव के एक पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों लेकर बस चालक सुरेरी निवासी कमरूद्दीन निकला। रास्ते में कहीं रुककर उसने शराब पी। उसके बाद तेज रफ्तार से बस लेकर जाने लगा। कमरुद्दीनपुर से बासुपुर के बीच कई जगह टकराते-टकराते बचा। आखिरकार बासुपुर बाजार में खड़े ट्रक से टकरा गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया। इसकी जानकारी स्कूल के प्रबंधक को दी गई। प्रबंधक ने दूसरे चालक का इंतजाम कर सभी बच्चों को उनके घर तक भेजवाया। स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि शराब पीने की सूचना पर बस को बासुपुर स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा करा दिया गया था। दूसरे चालक से बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया। थाना प्रभारी सुरेरी जितेंद्र कुमार बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसका मेडिकल कराया जाएगा।