जौनपुर जनपद के खुटहन जौकाबाद गांव में सोमवार को बैंक का ऋण वसूलने आई टीम ने जैसे ही पांच लाख रुपये के कर्ज की बात कही महिला अचेत गई।। उसे सीएससी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके पति ने बैंककर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। गांव निवासी दिव्यांग प्रेमचंद तिवारी ने वर्ष 2014 में भूमि विकास बैंक शाखा शाहगंज से दो लाख का कर्ज लिया था। इसकी वसूली लिए सोमवार को बैंक के फील्ड ऑफीसर अपने साथ एक महिला कर्मचारी को लेकर जौकाबाद गांव आए। घर के मुखिया प्रेमचंद मौजूद नहीं थे। बैंक कर्मियों ने उनकी पत्नी जयदेवी को जैसे ही बताया कि उनका ऋण बढ़कर पांच लाख रुपये हो गया है। यह सुनते ही वे बेहोश हो गईं। जयदेवी के पति प्रेमचंद्र तिवारी का आरोप है कि उनकी पत्नी को हृदय रोग है। बैंककर्मियों की लापरवाही से उन्हें हृदय घात हो गया।