जौनपुर जनपद के जौनपुर तिलकधारी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन जानबूझकर चुनाव कराने में हीलाहवाली कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि कई वर्षों से कालेज प्रशासन संघ चुनाव नहीं करा रहा है। जिससे छात्रों को तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अगर छात्र संघ चुनाव कॉलेज करा दिया जाता तो छात्र-छात्राओं को अपनी बात छात्रसंघ के चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से रखने का मौका मिलता। उनकी समस्याओं का समय से निराकरण हो जाता। सभी छात्रों की मांग है की छात्र संघ चुनाव बहाल कर चुनाव की तिथि घोषित की जाए। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से मोहित कुमार प्रजापति, बृजेश, शिवम पाल, राहुल, आलोक, सोनू, शिवम, ध्रुव सिंह, अजय, प्रवेश व सत्यम यादव शामिल रहे।