जौनपुर जनपद के जौनपुर के बारीगांव नेवादा द्वितीय में सोमवार दोपहर ट्रैक्टर सहित चालक 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया। कुएं में पानी भरा होने के कारण चालक दिखाई नहीं दे रहा। उसकी तलाश जारी है। जौनपुर के बारीगांव नेवादा द्वितीय में सोमवार को बड़ी दुर्घटना हो गई। ट्रैक्टर सहित चालक और उसका साथ 30 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। साथी को बाहर निकाल लिया गया लेकिन चालक अभी भी ट्रैक्टर के नीचे गहरे पानी में दबा हुआ है। उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना का कारण गलती से ट्रैक्टर का गियर लग जाना है।
मड़ियाहूं कोतवाली के नेवादा द्वितीय गांव में सोमवार सुबह करीब नौ बजे दत्तु चौहान की पंपिंग सेट मशीन पर बोरिंग का कार्य हो रहा था। गांव निवासी प्रमोद सिंह का ट्रैक्टर लेकर चालक मोनू बेनबंशी (20) वर्ष व अंकित गौतम (22) पंपिंग सेट मशीन पर पहुंचे। ट्रैक्टर में लगे हल पर 200 ईंट रखा था। इसी पंपिंग सेट मशीन के बगल में प्रेम तिवारी का 30 फुट गहरा कुआं है। कुएं के पास ही चालक मोनू बैक गियर लगाकर ईंट को गिराना चाहा लेकिन गलती से अगला गियर लग गया। जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर कुएं में जा गिरा। यह सब इतना जल्दी हुआ कि वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया। कुएं के अंदर चालक मोनू ट्रैक्टर समेत दब गया और उसका साथी अंकित गौतम ऊपर रह गया। आननफानन स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला। उसे मामूली चोटें आईं। 30 फीट गहरे कुएं में पानी होने के कारण चालक मोनू का पता नहीं चल पाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने अथक कोशिश की लेकिन घटना के छह-सात घंटे बाद भी चालक का कुछ पता नहीं चला।ट्रैक्टर के साथ कुएं में डूबे चालक को निकालने के लिए प्रशासन की तरफ से राहत बचाव कार्य जारी है। जेसीबी से कुएं के अंदर जाने के लिए रास्ते का निर्माण बगल से किया जा रहा है। प्रशासन ने जिला मुख्यालय से बड़ा क्रेन व दो जेसीबी व छह गोताखोर मंगवाए है। थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह का कहना है कि राहत बचाव कार्य जारी है। अभी तक मोनू का पता नहीं चल सका है।