ट्रक के धक्के से पीआरडी की मौत, दूसरा घायल
जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी नाले के पास आज़मगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात्रि ड्यूटी पर साइकिल से जा रहे पीआरडी जवान 50 वर्षीय रामजनम राजभर पुत्र नगडू निवासी क्षेत्र के बोड़सर खुर्द को वाराणसी से आज़मगढ़ जा रही अज्ञात ट्रक रौंदते हुए निकल गई।
इसके पूर्व उसके पीछे दूसरी साइकिल से पीआरडी 52 वर्षीय शिवेंद्र गौड़ निवासी क्षेत्र के तराव को पहले धक्का लगा जिससे वह घायल हो गया।घायल शिवेंद्र ने पुलिस को सूचना देने के साथ परिजनों को भी बताया। मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रहीं है। मौत की खबर से पत्नी उर्मिला,पुत्र सुजीत, सोनू, मोनू, बेटी नीलम, सोनी का रो रो कर बुरा हाल है।