जौनपुर में अस्थायी पटाखा व्यवसायियों को दीपावली के अवसर पर पटाखा बेचने के लिए तीन दिन के लिए लाइसेंस मिलेगा। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में दो जगह पर पटाखे की दुकान लगाई जाएंगी। यह दुकान शहर के खुले हिस्से में लगेंगी। शहर के राज कॉलेज और टीडी कॉलेज के मैदान में दुकानें लगाई जाएंगी। दुकान के मानक के बारे में व्यापारियों को जानकारी दे दी गई है।
अस्थाई पटाखा व्यपारियों के लिए जिला प्रशासन ने दो स्थानों पर दुकान लगाने की अनुमति दी है। इस जगह पर फायर ब्रिगेड से लेकर बीट एरिया के पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश प्रदान किया गया है। अस्थाई व्यवसायियों को 3 दिन के लिए लाइसेंस भी दिया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 90 व्यापारियों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि दुकान लगाने के लिए जो मानक बताए गए हैं उसे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
जाने कैसे मिलेगा लाइसेंस ?
सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि पटाखों की बिक्री के लिए मिलने वाले लाइसेंस के लिए पिछले लाइसेंस की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी, आवेदन पत्र, 500 रुपये का ट्रेजरी चालान शुल्क और अग्निशमन विभाग की तरफ से एनओसी प्रदान करना है। इसके अलावा पुलिस की तरफ से आख्या भी लगाई जाएगी।