जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाने में तैनात एक एसआई द्वारा घूस लेने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। ट्विटर पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी अजय साहनी ने बुधवार की रात में उप निरीक्षक बालकरन यादव को निलंबित कर दिया।
करीब दो मिनट के वायरल वीडियो में कुछ पैसा लेते हुए एक पुलिसकर्मी किसी से भ्रष्टाचार से जुड़ी बात कर रहा है। पुलिस की मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई गई। प्रारंभिक जांच के आधार पर उप निरीक्षक बालकरन यादव को निलंबित कर दिया गया। जांच में पता चला कि उप निरीक्षक द्वारा एक मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात कही जा रही है। अन्य भ्रष्टाचार की भी बात की गई है। जबकि जांच में पता चला है कि वह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है।