जौनपुर जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास स्थित बैंक आफ बड़ौदा से 25 हजार रुपया निकालकर घर जा रही महिला से उचक्कागिरी हो गयी। दो दिन पहले हुई इस घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पायी। ठीक जेसीज चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना से बैंक उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया।
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के मरदानपुर गांव निवासी चन्द्रमा देवी पत्नी स्व. राधेमोहन 20 सितम्बर को बेटे के साथ बैंक आफ बड़ौदा में पैसा निकालने आयी थी। पैसा निकालने के बाद बेटा बाइक की डिग्गी में पैसा रख मां को बैठाकर घर जा रहा था। पुलिस बूथ के पास पहुंचा था कि उसकी नजर बाइक की डिग्गी पर पड़ी। डिग्गी से पैसा गायब देख महिला बेटे के साथ रोने लगी। महिला को रोते देख काफी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस वाले भी एकत्र हो गए। लेकिन हैरानी इस बात की है कि जिस स्थान से उचक्कागिरी हुई वहा पर काफी संख्या में हर पल फोर्स मौजूद रहती है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। सीसी कैमरा भी खंगाला गया लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा।