जौनपुर जनपद के केराकत सर्किल क्षेत्र के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में स्थित दो दुकानों का रोशनदान तोड़कर चोर अंदर घुस गए। तीस हजार नगद व करीब एक लाख का सामान उठा ले गए। दुकानदारों ने पुलिस चौकी पर तहरीर दी है।
मिली जानकारी के केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर जमीन गांव निवासी दीपचंद की इसी थाना क्षेत्र के मुफ़्तीगंज बाजार में मेडिकल स्टोर की दुकान है। बीती रात चोर दुकान के दक्षिण की दीवार का रोशनदान तोड़कर भीतर घुस गए। दुकानदार के अनुसार काउंटर में रखा दस हजार रूपये और इन्वर्टर की बैटरी और कुछ महंगी दवाएं उठा ले गए। गुरूवार की सबेरे दुकान पहुंचने पर उसे घटना की जानकारी हुई। जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी रवि कुमार मौर्या की मोबाईल की दुकान में भी चोरी हुई। रवि की इसी थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार में मोबाइल की दुकान है। चोर रोशनदान तोड़कर घुस गए और 20 हजार रूपये नकद सहित 30 पीस एंड्राइड फोन, 20 पीस कीबोर्ड, तथा आधा दर्जन मोबाइल की बैटरी और चार्जर उठा ले गए।
रवि ने बताया कि उन्होंने पैसा एक थोक विक्रेता को देने के लिए काउंटर में रखा था। दोनों दुकानदारों ने संबंधित थाना पुलिस को तहरीर दी है। संबंधित क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।