मालगाड़ी चालक की सूझबूझ से बची तीन युवकों की जान
जौनपुर जनपद के जफराबाद थाना अंतर्गत मालगाड़ी चालक की सूझबूझ से सोमवार को जफराबाद जंक्शन रेलवे क्रासिंग पर बड़ा हादसा होने से बच गया। क्रासिंग का फाटक बंद होने के बावजूद पार कर रहे तीन युवक बाइक समेत पटरी पर गिर गए। चालक ने आपात ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक ली। मौके की नजाकत देख तीनों युवक वहां से खिसक लिए। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) युवकों के बारे की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे वाराणसी की तरफ से मालगाड़ी के आने पर गेटमैन ने क्रासिंग का फाटक बंद कर रखा था। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी दौरान पहुंचे बाइक सवार तीन युवक मालगाड़ी के आते देखने के बावजूद जल्दबाजी में जान जोखिम में डालकर बगल से पटरी पार करने लगे। तीनों असंतुलित होकर बाइक समेत पटरी पर गिर गए।
उसी समय मालगाड़ी के करीब आ जाने पर दोनों तरफ फाटक खुलने के इंतजार में खड़े लोग शोर मचाने लगे। मौत को सामने देख तीनों युवकों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करें लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए आपात ब्रेक लगा दिया। फिर भी मालगाड़ी का इंजन रुकते-रुकते तीनों युवकों के बिल्कुल पास तक आ गया।
लोगों ने दौड़कर युवकों और बाइक को पटरी से हटाया और उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए पायलट की सराहना करने लगे। इसी दौरान मौका पाकर तीनों युवक वहां से बाइक लेकर भाग गए।