जौनपुर : कुत्ते को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार की गिरने से मौत
जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका गांव के आंबेडकर बस्ती के केशव गौतम की सोमवार को मोटरसाइकिल से गिरने से मौत हो गई। वह मड़ियाहूं से घर लौट रहे थे। यूनियन बैंक के समीप पहुंचे ही थे कि एक कुत्ता सामने आ गया। उसे बचाने में वह असंतुलित होकर गिर गए। लोग उन्हें पास के एक चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां नाजुक स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया। घर पास होने की वजह से थोड़ी ही देर में स्वजन भी पहुंच गए। शहर स्थित एक अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी सुमन पति की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गईं। होश आने पर बस एक ही बात कहती रही कि पहाड़ सी जिंदगी अब किसके सहारे बीतेगी।