जौनपुर जनपद के मछलीशहर थाना क्षेत्र के एक गांव मे अपने बहन के घर आयी 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव निवासी बड़ेलाल पटेल की बहु की बहन दो दिन पहले घर आयी थी। गुरुवार की रात रोजाना की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गयी। शुक्रवार देर तक नही उठी तो उसकी बड़ी बहन के साथ घर वालो ने कमरा खोला तो फांसी पर लटकी मिली। यह देखकर वहा मौजूद सभी के होश उड़ गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मछलीशहर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।