जौनपुर: घने कोहरे के कारण यूपी के जौनपुर में बड़ा हादसा हो गया। बुधवार की भोर में मवेशियों से लदी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 13 गोवंशों की मौत हो गई। ये हादसा बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरशादपुर के पास हुआ। सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि डीसीएम चालक और खलासी फरार हो चुके थे। जनपद सुल्तानपुर से 29 मवेशियों को लादकर एक डीसीएम जौनपुर की तरफ आ रही थी। घने कोहरे के कारण सड़क पर कुछ नजर नहीं आ रहा था।
डीसीएम मिरशादपुर पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी तोड़ते हुए पलट गई। तेज आवाज के साथ हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने किसी तरह डीसीएम से गोवंशों को बाहर निकाला। तब तक 13 गोवंश की मौत हो चुकी थी। बाकी गोवंश भी घायल हो गए थे। वहीं, मौका देख डीसीएम चालक और खलासी फरार हो गए। किसी ने सूचना दी तो पुलिस भी वहां पहुंच गई। इंस्पेक्टर संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि गोवंशों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। डीसीएम मालिक का भी पता लगाया जा रहा है।