जौनपुर : मतदाता सूची से नाम गायब होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के सखैला गांव में नई मतदाता सूची से सैकड़ो नाम ऐसे लोगों के गायब जो वर्तमान में गांव में है जबकि नई मतदाता सूची में कुछ ऐसे नाम जोड़े गए है जिनका गांव में मकान भी नहीं है और वह नागरिक भी नहीं है जिससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मतदाता सूची सुधारने और नाम अंकित करने के लिए किया गया तो बीएलओ द्वारा मनमाना रुख अपनाया जा रहा है। गांव के त्रिलोचन प्रजापति का कहना है कि 12 लोग मौजूद हैं, मगर पूरे परिवार का नाम सूची से गायब हैं। वहीं बसन्तु और राहुल, मूलचन्द्र, ईसरावती, रीना, अंजिली, राजू का नाम सूची से गायब है प्रदर्शन करने वालो में पूर्व प्रधान आतिश सोनकर, दुर्गेश यादव, सुभाष प्रजापति, मुकेश प्रजापति, चंदन, सीता देवी, राजकुमार प्रजापति, त्रिभुवन प्रजापति आदि प्रमुख रहे।