जौनपुर : बेटी के घर से साइकिल से लौट रहे अधेड़ की मौत
जौनपुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के मीरपुर देवकली गांव निवासी 58 वर्षीय नरेंद्र विश्वकर्मा इसी जिले के जमैथा गांव में स्थित अपनी बेटी के ससुराल से साइकिल से लौट रहे थे। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के अहन गांव के पास उनकी मौत हो गई। सड़क किनारे उनका शव पड़ा था, उधर से गुज़रे किसी व्यक्ति ने देखा तो इसकी सूचना केराकत पुलिस को दी। कोतवाल संजय वर्मा सहित मुफ्तीगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शव पीएम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर मृतक के परिजनों को घटना का पता चला तो भतीजा हृदय नारायण विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंच गया। उसने किसी अनहोनी से इंकार किया। देवकली गांव के प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव और रसूलपुर ओझैनियां गांव के पंकज कुमार राय ने शव के पंचनामा में सहयोग किया। मृतक के चार बेटियां हैं। तीन का विवाह हो चुका है जबकि छोटी बेटी अविवाहित है। पति की मृत्यु से पत्नी और बेटी बेसहारा हो गई। कोतवाल संजय वर्मा ने ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के असली कारण का पता चल सकेगा।