प्रभारी प्रधानाध्यापक पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
जौनपुर जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शिक्षक पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लाठी, डंडा, सरिया से बुधवार को जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही। हालत गम्भीर होने पर डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जनौर गांव निवासी 51 वर्षीय जंग बहादुर यादव क्षेत्र के ईब्राहिमपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। प्रतिदिन की तरह बाइक से विद्यालय जा रहे थे । विद्यालय से 200 मीटर पहले ही नहर पुलिया पर एक बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने सरिया, डंडा से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिक्षक के हाथ, पैर, सिर में गम्भीर चोट आई है। हमलावर गमछा से चेहरा ढके हुए थे। जिसके कारण पहचाने नहीं जा सके। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी। शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई।
मौके पर लोगों की मदद से स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि जनौर निवासी पड़ोसी के इशारे पर जानलेवा हमला किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाई होगी।