सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद पंजाब से मिलने आई किशोरी
जौनपुर जनपद के मछलीशहर नगर के कजियाना मोहल्ले का निवासी बैग बनाने वाले एक युवक की दोस्ती पंजाब के कपूरथला जिले की किशोरी से करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई। दोनों के बीच दोस्ती परवान चढ़ी तो दूसरे सोशल साइट के जरिए व्हाट्सएप का नंबर ले लिया। फिर दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। बाद में जब दोस्ती प्यार में बदली तो किशोरी युवक से मिलने के लिए युवती तैयार हुई और वहां से भागकर जौनपुर आ गई। यहां युवक के घर 15 दिन से रह रही थी, इसी बीच पंजाब पुलिस की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर किशोरी को बरामद कर लिया। युवक को भी गिरफ्तार कर लिया।
युवक बैग बनाने का काम करता है। उसने इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया साइड पर अपनी प्रोफाइल बना रखी है। करीब डेढ़ वर्ष पहले युवक ने पंजाब के कपूरथला जिले की एक किशोरी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली। उसके बाद सोशल मीडिया की दूसरी साइड के माध्यम से किशोरी का मोबाइल नंबर लेकर किशोरी की साथ चैटिंग करने लगा। चैटिंग के दौरान किशोरी ने युवक से उसके पते के बारे में पूछा तो उसने अपना पता आजमगढ़ बताया।
पुलिस के अनुसार, 15 दिन पहले किशोरी अपने परिजनों को बिना बताए आजमगढ़ स्टेशन आ गई। स्टेशन पर पहुंचने पर उसने युवक को फोन किया तो वह बाहर होने की बात कहते हुए दो से तीन घंटे में वहां पहुंचने की बात कहा। कुछ समय बाद युवक आजमगढ़ स्टेशन पहुंचकर किशोरी को अपने घर लाया और वहीं रखा था।
उधर, पंजाब पुलिस को किशोरी के बारे में पता चला कि उसे मछलीशहर थाना क्षेत्र में रखा गया है। ऐसे में वहां की पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क किया। उसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर किशोरी को बरामद कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया पंजाब पुलिस का मामला है। पंजाब पुलिस की सूचना पर किशोरी को बरामद कर लिया गया है। युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस वहां से आ रही है। उसके आने के बाद ही अन्य जानकारी हो सकेगी।