जौनपुर शहर के आलमगंज निवासी मो. शाबीर की आठ वर्षीय पुत्री अनाबिया मंडीनसीब खान स्थित जेपीएस स्कूल में पढ़ती थी। दोपहर में छुट्टी होने पर एक ई-रिक्शा में बैठकर रोज की तरह अन्य छात्राओं के साथ वह घर लौट रही थी। रास्ते में हरलालका रोड पर भीड़भाड़ वाले इलाके में रिक्शे को किसी वाहन से झटका लगा। इससे किनारे बैठी अनाबिया गिर गई। उसी समय वहां से गुजर रहे एक प्राइवेट स्कूल की बस ने कुलच दिया। भीड़ होने की वजह से लोगों ने शोर मचाया तो बस को चालक सहित पकड़ लिया गया।
उधर, अनाबिया को आस-पास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। थोड़ी देर में पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले ली और बस को भी कब्जे में ले लिया। अनाबिया शाबीर की इकलौती संतान थी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने कहा कि घटना के बाद परिवार के लोग शव लेकर चले गए। स्कूल बस को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को भी हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वाहन के कागजात, चालक के ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की जाएगी।