जौनपुर जनपद के जौनपुर टीडी पीजी कालेज में सेमेस्टर परीक्षाओं के प्रभारी व उद्यान विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.रजनीश सिंह से शनिवार को दुर्व्यवहार करने के मामले में लाइन बाजार थाना में देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एनसीसी महिला कैडेट को डांटने से आक्रोशित छात्रों के शनिवार की रात में हंगामा किया। पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिय। डॉ.रजनीश सिंह शनिवार की दोपहर मैदान में एनसीसी कैडेटो की परेड करा रहे थे। वह एनसीसी में कैप्टन भी हैं। उन्होंने एक छात्रा को ठीक से परेड न करने पर डाटा दिया। जिसके बाद वह चली गई। कुछ देर बाद स्कार्पियों से कुछ दबंग लोग पहुंचे और अध्यापक से अभद्रता की। ऐसे में उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। जब इस बात की जानकारी छात्रों को हुई रात में ही कॉलेज के गेट पर हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। ऐसे में सूचना पर पहुंचे प्रशिक्षु सीओ देवेंद्र सिंह व लाइन बाजार थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्या ने छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक रजनीश सिंह की तहरीर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में अर्पित सिंह गोलू निवासी कुद्दूपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।