जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर मुखबिर की सूचना पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने जंघई रोड पर बैंक आफ बड़ौदा के पास से एक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड व नकदी बरामद किया गया। पकड़ा गया अभियुक्त विकास कुमार निवासी बड़गांव थाना फतेहपुर, जिला गया बिहार का रहने वाला है। पुलिस के जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के निर्देशन में उप निरीक्षक पन्नेलाल यादव मय टीम द्वारा रविवार को समय करीब नौ बजे मुखबिर खास की सूचना पर चोरी के अभियुक्त विकास को पकड़ लिया। उसके कब्जे से चोरी की 32 अदद एटीएम कार्ड, 641 रुपये व एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने उसको थाना पर ले जाकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मुंगराबादशाहपुर रमेश यादव, उप निरीक्षक पन्नेलाल यादव, उप निरीक्षक अजय प्रकाश पांडेय, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव, कास्टेबल रविशंकर शाह आदि शामिल रहे।