जौनपुर जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के सराय गौरा गांव में ईट लादकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की बृहस्पतिवार की शाम को मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने पुलिस को शव देने से इनकार कर दिया। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद उप जिलाधिकारी के समझाने पर मामला शांत हुआ। एसडीएम ने चालक के खिलाफ ठोस कार्रवाई और मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सराय गौरा निवासी हरिश्चंद्र निषाद(32) सूरत के एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। बृहस्पतिवार की शाम को घर से सब्जी व गृहस्थी का सामान लेने के लिए बाइक से निकला तभी घर से थोड़ी दूर आगे विपरीत दिशा से ईंट लेकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। गिरने के बाद वह ट्राली से कुचल गए, जिससे मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को और स्थानीय थाने को दी। कुछ देर के बाद जब पुलिस शव को लेने के लिए पहुंची तो परिवार के लोगों ने शव देने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि मानक के विपरीत चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चालक इतनी तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था कि हादसा हो गया। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की। करीब एक घंटे तक परिजनों केे समझाने का क्रम चला। जब परिवार के लोग नहीं माने तो एसडीएम प्रदीप कुमार पांडेय ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों से बात करके मामले को शांत कराया। तब जाकर शव को पुलिस ने उठाया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।