जौनपुर जनपद के मुफ्तीगंज गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटैली गांव में मनबढ़ों गांव निवासी वकील और शिक्षक पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। मौके पर हल्का सिपाही ने पहुंच घटना की छानबीन में जुटे हैं। सेवानिवृत अध्यापक लोक नाथ यादव का कहना है कि आरोपी खेत की मेड़ काट रहे थे। मना किया गया तो नाराजगी व्यक्त करते हुए घर पर धावा बोलकर मारने पीटने लगे। जिसपर पड़ोसी अधिवक्ता युक्तेश्वर यादव बीच बचाव करने पहुंचे तो उनको भी मार पीट कर घायल कर दिए। थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया की अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।