जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर गांव के पुराने रामलीला मैदान के समीप 16 सितंबर को युवती का शव मिला था। शव औंधे मुंह पड़ा था। पोस्टमार्टम में पता चला है कि उसकी हत्या करके शव को फेंका गया था। सिर में गंभीर चोट लगने से मौत उसकी हुई थी। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती का शव जिस हाल में मिला था। उसे देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही थी। उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन 72 घंटे शव रखने के बाद भी कोई पहचान करने नहीं आया।
सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की विडियोग्राफी कराई गई। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में पता चला है कि युवती की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई। शव बरामद होने के एक दिन पहले यानी 15 सितंबर की रात में हत्या कर आरोपियों ने शव को दाउदपुर गांव में फेंक दिया था। रिपोर्ट में दुष्कर्म जैसी बात सामने नहीं आई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज करके जांच की जाएगी।