जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पुरामुकुंद गांव स्थित हाईवे पर एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत दो तीन दिन से उक्त अर्ध विछिप्त व्यक्ति हाईवे के आस पास घूम रहा था और होटल से ही मांग कर खा रहा था। पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन पहचान नही हो पाई। शव पर कोई जाहिरा चोट नहीं है। शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।