Jaunpur: बाइक सवार बदमाशों ने युवक का मोबाइल फोन छीना
जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव में शनिवार की रात दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने युवक को आतंकित कर मोबाइल फोन छीन लिया। बताते चले कि भदेवरा गांव का मोनू कुमार भुइली गोदाम स्थित टेंट हाउस में काम करते हैं।
आरोप है कि शनिवार की देर शाम मोनू टेंट हाउस से छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। गांव की राजभर बस्ती के पास दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने धक्का मारकर उसे साइकिल से गिरा दिया। मोनू ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।