जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरहूपुर गांव मे अपनी बुआ के घर आये युवक की करंट की चपेट में आने से गुरुवार को दर्दनाक मौत हो गई। युवक पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष लोहिया वाहिनी मुगरा बादशाहपुर बताया जा रहा है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सुजानगंज थाना क्षेत्र के शेषनगर अहिलादपुर निवासी 30 वर्षीय सुभाष यादव पुत्र स्वर्गीय इंद्रमणि यादव महराजगंज थाना क्षेत्र के बरहूपुर निवासी अपनी बुआ अंजनी यादव के घर आया था। इसी दौरान टेबल पंखा में करंट प्रवाहित होने लगा, जिसकी चपेट में सुभाष यादव आ गए। परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृत युवक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सुजानगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रोकर बुरा हाल है।