जौनपुर जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के दो अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से एक 25 वर्षीय महिला झुलस गईं, वहीं, निर्माणाधीन मंदिर का गुम्बद भी ढह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर चौथार गांव निवासी 25 वर्षीय अंजू देवी पत्नी धनंजय विश्वकर्मा खाना खाकर रात में सोई हुई थी। घर के एक सिरे पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई गई। जिससे वह झुलस गई। घर का एक भाग भी क्षति ग्रस्त होने के साथ ही घर मे लगे विद्युत उपकरण टीवी, पंखा आदि जल गए। परिजन महिला का उपचार एक निजी चिकित्सक के यहां करा रहे हैं।
वहीं रामगढ़ गोगावल गांव में बुधवार की देर शाम शुरू हुई बारिश के दौरान रात में एक निर्माणाधीन हनुमान मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का गुम्बद व छत का हिस्सा टूट गया। संयोग ही रहा कि मंदिर के आसपास के सदस्य बाल बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बताते चले कि रामगढ़ (गोगावल) निवासी पवन दुबे हनुमान जी का मंदिर बनवा रहे है। बीती रात तेज बारिश के दौरान अचानक तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली उनके मंदिर की गुम्बद पर आ गिरी। जिससे मंदिर का गुम्बद व छत क्षतिग्रस्त हो गया।