जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील क्षेत्र के उसरहटा रेलवे क्रासिंग गेट नंबर 55 पर एक सप्ताह पूर्व बाइक सवार दो युवक बंद गेट पार कर रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक ट्रेन से टकरा गयी थी। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। गुरुवार को दोनों गिरफ्तार कर लिए गए। बताते चले कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र बड़ऊर गांव निवासी जगदीश पुत्र रामशक्ल व जनपद के बलुआ घाट निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र स्व. नबाब हसन की बाइक घटना वाले दिन कोटा पटना एक्सप्रेस से टकरा गयी थी। आरपीएफ थाना प्रभारी अतुल कुमार सिन्हा ने दोनों का चालान कर दिया।