जौनपुर : अग्निपथ योजना का विरोध करने के आरोप में जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है या जो लोग अब तक गिरफ्तार किए जा चुके है। उनके परिजनों से मिलने सपा की 13 सदस्यीय टीम बदलापुर पहुंची थी। युवाओं के परिजनों से गुरुवार को मिलकर सपा की 13 सदस्यीय टीम ने निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बात की। बात करते हुए पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि सिकरारा व बदलापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अग्निवीर के नाम पर फंसे दर्जनों युवाओं के परिजनों से हम लोगों मिलकर उनको भरोसा दिया कि समाजवादी पार्टी साथ में है।
ललई ने आरोप लगाया कि अग्निवीर कांड में घटना को अंजाम देने वालों के बजाय पुलिस ठेला, खुमचा, राहगीर व किसानों को फंसा रही है। प्रदेश सरकार के इशारें पर किया जा रहा है। इसमें अधिकांश छात्रों को फंसाकर उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई इनकी नहीं बल्कि हम सबकी है। इसकी जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी और शासन में बैठे उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की जाएगी।