वाराणसी : बड़ागांव इलाके के करमपुर गांव में मंगलवार की रात अवैध संबंध में बाधक बनी गुंजा मिश्रा की उसके पति ने ईंट से सिर कूंच कर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया। बुधवार की दोपहर मायके व ससुराल पक्ष की सहमति होने पर स्वजन शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन युवती के मुंबई में रहने वाले भाई की सूचना पर पुलिस ने आनन फानन शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद दंपती के 15 वर्षीय पुत्र अंकित ने वारदात की हकीकत बयां की तो पुलिस समेत गांव के लोग भौंचक रहे गए। पुलिस व फारेंसिक टीम की जांच में खून लगा ईंट बरामद किया गया।
अंकित ने बताया की मां की हत्या के बाद फरार पिता का जब हमने मोबाइल ट्रेश किया तो उनकी लोकेशन जलालपुर जौनपुर मिली। इस पर वह स्वजन संग बाइक से गया तो देखा कि पिता पुल पर खड़े थे। जब उनके पास जाने लगे तो नदी में कुदने की धमकी देकर हम लोग को पीछे कर झुरमुट के सहारे भाग निकले। थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि हत्या का कारण अवैध संबंध है। प्रेमिका को हिरासत में लिया गया है। फरार पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन के सहारे रवाना कर दी गई है।