जौनपुर जनपद के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आकस्मिक निरीक्षण में ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों की सच्चाई सामने आई है। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा स्थित बाकी में ताला बंद देख नाराजगी जताई। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त डा. एसपी यादव का स्थानांतरण अन्य जनपद में हो गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि तत्काल डाक्टर की नियुक्ति स्वास्थ्य केंद्र पर की जाए।
सीएमओ ने बताया कि डाक्टरों की संख्या कम है और पद रिक्त होने की सूचना शासन को भेज दी गई है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद खंड विकास अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र में उगी झाड़ियों को साफ कराए जाने एवं हैंडपंप का री-बोर कराने को कहा।