जौनपुर जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के मेन रोड लमहन स्थित पेट्रोल पंप के समीप ऑटो को बचाने में निजी मिनी बस खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज से अंबेडकर नगर के चैनपुर जा रही निजी मिनी बस थाना क्षेत्र के एबीएस चौकी के आगे प्रयागराज-शाहगंज मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास जैसे पहुंची थी तभी विपरीत दिशा से ऑटो आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में उक्त बस दस फिट गहरी खाई में जा गिरी। आनन-फानन में आसपास के लोग और पुलिस कर्मी मौके की तरफ दौड़ पड़े। खाई में गिरे सभी बस सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी यात्री को खरोच तक नहीं आई थी और बस में बैठे सभी यात्री बाल-बाल बच गए।