जौनपुर जनपद के जफराबाद। क्षेत्र के महरूपुर बाजार के पास बुधवार को दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी थी। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। जफराबाद थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी अमिताभ मिश्र (40) घर से करीब साढ़े 11 बजे घर बुलेट लेकर जौनपुर के लिए निकले थे। महरुपुर बाजार स्थित गेट के पास पीछे से कार में आए बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। एक गोली अमिताभ की पीठ के नीचे लगी। दूसरी गोली दस मीटर आगे आकर बदमाशों ने मारी, जो उनके पेट में लगी। आसपास के दुकानदारों ने अमिताभ को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया था। ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को सुबह अमिताभ की मौत हो गई। जफराबाद थाने के उप निरीक्षक धनंजय राय ने बताया कि मामले में संदीप, राजेंद्र, विकास और सुभाष मिश्र के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।