शार्ट सर्किट तीन मवेशी की मौत
जौनपुर जनपद के बरसठी जौनपुर सहरमा गांव में सोमवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से मंडहे में आग लगने से तीन मवेशियों की मौत हो गई।
गांव के कमलेश गौतम के घर के बगल में स्थित मंडहे में उनकी दो भैस और एक बच्चा बंधा था। रात 11 बजे मंडहे में अचानक आग लग गई जब तक लोगों को जानकारी होती विकराल रूप धारण कर चुकी थी किसी तरह पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तीनों मवेशियों बुरी तरह झुलस जाने से मौत हो गई। सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ अजय सिंह के साथ हल्का लेखपाल शम्भू नाथ पहुचकर आवश्यक कारवाई का भरोसा दिया।गृह स्वामी के अनुसार मंडहे के ऊपर बिजली का केबल जाने से शार्ट सर्किट हुई और आग लग गई।