जौनपुर जनपद के मछलीशहर पंवारा थाना क्षेत्र के मदवादोदक गांव में विवाहिता की बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विवाहिता के पिता राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर पंवारा पुलिस ने सास, ससुर, पति समेत छह लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने संबंधी मुकदमा दर्ज किया था। सभी आरोपी फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष पंवारा राज नारायण चौरसिया को मुखबीर से सूचना मिली कि विवाहिता की मौत के मामले में आरोपी ससुर अमृतलाल प्रजापति व पति राहुल पंवारा नहर की पुलिया पर खड़े हैं। जिसके बाद वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।