जौनपुर: घर से गायब हुए युवक का नाले में मिला शव
अहिरौली दान की आवाज
राजन हरिजन बदलापुर
जौनपुर जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपट्टी गांव स्थित एक नाले में बुधवार को युवक का शव मिला। उसकी पहचान गांव के मिथिलेश के रूप में की गई। वह एक दिन पहले से घर से लापता था। मिली जानकारी के मुताबिक पट्टीनरेंद्रपुर गांव निवासी मिथिलेश(35) मंगलवार को ही घर से निकला था। देरशाम तक जब वापस नहीं आया तो परिजन उसकी खोजबीन करना शुरू कर दिए लेकिन कहीं नहीं मिला। बुधवार की सुबह गांव के ही एक नाले में युवक का शव देखते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवाया। युवक की शिनाख्त मिथिलेश के रूप में हुई। थानाध्यक्ष सरपतहां संजय कुमार सिंह ने बताया कि पट्टीनरेंद्रपुर में स्थित एक नाले में युवक का शव मिला है।