जौनपुर : शिक्षकों, की पुरानी पेंशन बहाली सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षको ने हुंकार भरा। शिक्षको की गर्जना से पूरा कलेक्ट्रेट परिसर गुंजायमान हो गया। एक दिवसीय विशाल धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। शिक्षकों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के आह्वान पर धरने में माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) व कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन दिया।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में दिन में दस बजे से ही जनपद के विभिन्न तहसीलों व ब्लाक के पदाधिकारियों के साथ शिक्षकों की भीड़ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना स्थल पर एकत्रित होने लगी। एक घण्टे बाद ही धरना स्थल शिक्षको की भीड़ से खचाखच भर गया। कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्यद्वार से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक शिक्षक ही दिखाई दे रहे थे। हजारों की संख्या में हाँथ में तख्ती बैनर लेकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षको ने कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए चक्रमण किया तो सभी की निगाहें उनपर ही था। पूरा कलेक्ट्रेट परिसर शिक्षकों के पुरानी पेंशन बहाली के नारों से गूंज उठा। चारों तरफ सिर्फ शिक्षक कर्मचारी एकता जिंदाबाद व पुरानी पेंशन बहाल करो के नारों पूरे दिन गूंजता रहा।