6.7 C
New York
Sunday, March 26, 2023

Buy now

spot_img

बदलापुर सीएचसी के अधीक्षक, इंस्पेक्टर और 19 सिपाही डेंगू की चपेट  मे, स्वास्थ्य विभाग में खलबली

जौनपुर जनपद के बदलापुर क्षेत्र में सीएचसी अधीक्षक, कोतवाली के इंस्पेक्टर, 15 सिपाही समेत कुल 26 लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 11 में डेंगू की पुष्टि की है। कई की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। बचाव और रोकथाम के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। उधर, शहर के भी कई इलाकों में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा मिले हैं।

बताते चले कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव हो गया था। मौसम में नरमी के कारण उमस बढ़ गई है और लोग कूलर चलाने से परहेज कर रहे हैं, जबकि उसमें पानी भरा छोड़ दिया हैं। ऐसे ही स्थानों पर डेंगू के मच्छरों के पनपने की संभावना अधिक रहती है। समुचित साफ-सफाई के अभाव में डेंगू ने असर दिखाना शुरू कर दिया है।

बदलापुर क्षेत्र में सामने आया है। यहां 26 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए हैं। बदलापुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. संजय दुबे खुद डेंगू से ग्रसित हैं। इनके अलावा उदपुर गेल्हवा के सुजीत शुक्ल (43), पुत्र ऋषभ शुक्ल (17), बदलापुर खुर्द के अभिषेक जायसवाल (35), डेहुड़ा के प्रदीप यादव (32), पट्टी दयाल के शिव शर्मा (20) को भी सीएचसी में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली में तैनात निरीक्षक पीके तिवारी, एसआई सरिता यादव और 19 सिपाही भी डेंगू से ग्रसित हैं। उनका अलग-अलग स्थानों पर उपचार चल रहा है। बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव कराया जा रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अरविंद पांडेय ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन दो-चार मरीज डेंगू के लक्षण वाले मिल रहे हैं।

jaunpur khabar live

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles