जौनपुर : सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने क्षेत्र के सरायगुंजा गांव की कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया है। बताते चले कि पूर्ति निरीक्षक विजय कुमार साहनी के द्वारा 13 जुलाई को सरायगुंजा की कोटे की दुकान का निरीक्षण किया था। जहां कार्ड धारकों ने बताया गया कि कोटेदार सुचित्रा देवी वितरण में घटतौली कर रही हैं। जब इसकी जांच की गई तो मामला सही पाया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पूर्ति निरीक्षक साहनी ने जांच रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को भेजी थी। जिला पूर्ति अधिकारी ने संस्तुति करते हुए निलंबन की रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेजी थी। जिलाधिकारी ने दुकान को निलंबित कर दिया है। साथ ही सरायगुंजा की निलंबित राशन की दुकान को चंदापुर के कोटेदार से संबद्ध किया गया है।