जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद चुपके से शव का अंतिम संस्कार कर दिए जाने के मामले में आरोपित किए गए पति, जेठ व जेठानी को पुलिस ने बुधवार को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों आरोपितो को जेल भेज दिया गया।
बताते चले कि उक्त गांव निवासी लालमन निषाद की 23 वर्षीय पत्नी रंजना देवी का बीते 13 जुलाई को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। ससुराल वालो ने पुलिस और मायका पक्ष के किसी को जानकारी दिए बगैर चुपके से शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। इसी दिन देर रात घटना की भनक मृतका के पिता सिकरारा थाना क्षेत्र के हरखपुर गाँव निवासी महेंद्र निषाद को लगी। वह बेटी के घर पहुंचा तो शव की अंत्येष्टि की जा चुकी थी। वह थाने पर तहरीर देकर पति लालमन, जेठ हरबन निषाद और जेठानी आरती के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपितो की तलाश में जुटी हुई थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीनो आरोपित गाँव में ही छिपे हुए हुए है। जो कहीं दूर भागने की योजना बना रहे है। मौके पर पहुँची पुलिस तीनो को गिरफ्तार कर लिया।